चाईबासा नरसंडा पंचायत के टांगेबासा टोला में ग्रामीण आज भी  बुनियादी सुविधाओं से है वंचित, सरकार के रवैये के प्रति जताई नाराजगी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा :पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा नरसंडा पंचायत के टांगेबासा टोला में ग्रामीणों ने सरकार के प्रति नाराजगी जताई है। ग्रामीणों का कहना है कि हमलोग के गांव में किसी तरह की कोई सुविधा नही है ना ही यहां पर बिजली का खम्बा गड़ा है और ना ही बिजली है।उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी इस गांव में बिजली, पानी ,नाली ,सड़क जैसे बुनियादी सुविधा नहीं है और ना  ही सरकार के द्वारा यहां आबुआ अवास दिया गया है । उन्होंने सरकार से मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें