रणधीर कुमार सिंह
मुसाबनी/झारखंड
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की तबियत को लेकर मुसाबनी के सुरदा क्रॉसिंग स्थित सेंट्रल स्कूल के स्थानान्तरण के विरोध में आजसू का धरना स्थगित कर दी गई है।
मुसाबनी के सुरदा क्रॉसिंग स्थित सेंट्रल स्कूल का स्थानांतरण राखा सवांसपुर स्थित सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर में किये जाने की कवायद के विरोध में मुसाबनी प्रखण्ड प्रमुख सह आजसू नेता रामदेव हेम्ब्रम के नेतृत्व में आजसू पार्टी के द्वारा स्कूल के मेन गेट पर अनिश्चित कालीन धरना बीते शुक्रवार से दिया जा रहा था जिसे आज शिक्षा मंत्री सह स्थानीय विधायक रामदास सोरेन के बीमार हो जाने और इनका इलाज दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चलने के कारण रविवार को स्थगित कर दिया।
इसको।लेकर प्रखण्ड प्रमुख सह आजसू नेता रामदेव हेम्ब्रम ने कहा कि स्थानीय विधायक सह शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन जी की अचानक तबियत खराब हो जाने और गंभीड़ स्थिति में उनका ईलाज दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चल रहा है जिसको देखते हुए फिलहाल आजसू पार्टी अपना यह अनिश्चित कालीन धरना को समाप्त कर रही है और उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करती है।जब वे स्वस्थ होकर हमलोगों के बीच आ जाएंगे तब इसको लेकर हमलोग अपनी नई रणनीति बनाएंगे।
वीडियो में देखें










