आदिवासी युवती के साथ हुए यौन शोषण मामले में पकड़ा तुल, आदिवासी समाज के लोगों ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का फुका पुतला, यौन शोषण आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है मांग।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रामगढ़,झारखण्ड : आदिवासी युवती के साथ यौन शोषण मामले में रामगढ़ में विभिन्न आदिवासी समाज के बैनर तले लोगों ने रामगढ़ में मशाल जुलूस निकालकर सुभाष चौक के पास झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का पुतला फुका। आदिवासी संगठन के लोग थाना चौक से बस स्टैंड होते हुए सुभाष चौक पहुंचे। इरफान अंसारी और झारखंड सरकार के विरोध में नारे लगाते चल रहे थे। कहा गया यौन शोषण मामले के अभियुक्त आफताब अंसारी की पुलिस कस्टडी से भागने के दौरान नदी में डूब कर मौत हो चुकी है ।जबकि शमीम अंसारी और नेहा सिंह के गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर रही है। पुलिस में आदिवासी युवती द्वारा आवेदन देने के बाद भी यौन शोषण के आरोपियों पर कार्रवाई करने में लापरवाही बरती गई ।

राज्य में आदिवासी की सरकार है, लेकिन आदिवासियों को न्याय नहीं मिल रहा है। आदिवासियों को न्याय के लिए सड़क पर उतरने को मजबूर होना पड़ रहा है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें