संगठन में रहकर कई सांसद व विधायक बनाने का काम किए,घाटशिला में भी कमल खिला दूंगा पार्टी मुझे टिकट देकर आजमाएं, उपचुनाव में दावेदारी के लिए भाजपा में ठोका हूं दावा – रमेश हांसदा,दावेदारी पर राजनीति गलियारों में मची शोर – हलचल, न ताम-झाम न ही लाव-लश्कर, आम-अदना-साधारण दो-चार व्यक्तियों संग पहुंचे,अनेको सुप्रसिद्ध संथाली फिल्मों में अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उमेश कांत गिरि

घाटशिला : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारणी समिति सदस्य रमेश हांसदा ने घाटशिला के एक होटल में प्रेस वार्ता आयोजित कर भाजपा से प्रत्याशी बनाए जाने का दवा करने की बात कही. उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक जीवन में कईयों को विधायक तथा सांसद बनाया है. हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भाजपा में आए तो उन्हें भी जीत दिलाने के लिए पूरे दम-खम के साथ संगठन के साथ खड़े रहे. दुमका के चुनाव में दिशोम गुरु स्व. शिबू सोरेन को पराजय दिलाने का काम किए हैं. पार्टी मौके देती है तो अपने कार्य व संगठन के बल पर जीत सुनिश्चित हासिल होगी. संथाल समाज में एक विश्वसनीय नेता की छवि होने के कारण समाज से वोट लाने का दमखम रखते हैं. चाहे बीजेपी हो या झारखंड मुक्ति मोर्चा जिस किसी दल में रहे उस दल में संथाल वोट को एकत्रित करने का कार्य किया. संथाल समुदाय के लिए अपने राजनीतिक जीवन में कई बड़े कार्य किए हैं. चाहे वह पॉलिसी की लिपि को मान्यता दिलाना या रघुवर की सरकार में सरकारी भवनों का नाम ओल चिकी लिपि में लिखाना हो, देश परगना स्वर्गीय हरेंद्र नाथ मुर्मू के साथ अपना गांव में अपना राज की लड़ाई लड़ी. क्षेत्रीय भाषा की पढ़ाई को लेकर लगातार संघर्ष करते रहे. उन्होंने कहा कि जनता की मांग पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और जिला अध्यक्ष को पत्र लिखकर जानकारी देते हुए ही इस उपचुनाव में पार्टी से प्रत्याशी बनाए जाने का मजबूत दावेदारी पेश की है. पार्टी यदि प्रत्याशी बनाता है तो निश्चित रूप से 2029 के चुनाव में भाजपा की सरकार राज्य में बनना तय है.

घाटशिला में जनता को केवल अब तक मुंगेरीलाल के हसीन सपने ही दिखाते हुए आए हैं जो संपूर्ण लाभ जनता को मिलना चाहिए था. उस लाभ से जनता को दरकिनार कर सिर्फ ठगने का कार्य किया गया है. रमेश हांसदा ने कहा कि जनहित के सर्वोपरि प्राथमिकताएं मुद्दे को लेकर ही उपचुनाव में मेने प्रत्याशी का दावेदारी किया गया है.

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में आगामी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दल व मान्यता प्राप्त राज्य राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक ।

सावधान ! घाटशिला महाविद्यालय में रैगिंग करने वाले छात्रों की अब खैर नहीं, चलेगा अनुशासनात्मक कार्रवाई का मजबूत चाबुक, रैगिंग के खिलाफ चलाया गया जागरूकता मुहिम, महाविद्यालय परिसर में किसी भी विद्यार्थी को कोई परेशानी हो, तत्काल मुझे सूचित दे- प्राचार्य डॉ० पी. के. गुप्ता।

पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में आगामी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दल व मान्यता प्राप्त राज्य राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक ।

सावधान ! घाटशिला महाविद्यालय में रैगिंग करने वाले छात्रों की अब खैर नहीं, चलेगा अनुशासनात्मक कार्रवाई का मजबूत चाबुक, रैगिंग के खिलाफ चलाया गया जागरूकता मुहिम, महाविद्यालय परिसर में किसी भी विद्यार्थी को कोई परेशानी हो, तत्काल मुझे सूचित दे- प्राचार्य डॉ० पी. के. गुप्ता।