हजारीबाग के गोरहर थाना क्षेत्र में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, तीन कुख्यात नक्सली ढेर, 1 करोड़ का इनामी सहदेव सोरेन उर्फ परवेश भी शामिल।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हजारीबाग, झारखंड : झारखंड पुलिस और कोबरा बटालियन को नक्सल अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है। हजारीबाग जिले के गोरहर थाना क्षेत्र के पातितिरी जंगल में हुई मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये के इनामी सहदेव सोरेन उर्फ प्रवेश समेत तीन नक्सली मारे गए। सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने तीनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। मौके से तीन एके-47 राइफल भी मिली हैं। पुलिस मुख्यालय ने तीनों के मारे जाने की पुष्टि की है।यह मुठभेड़ रविवार को हजारीबाग और बोकारो-गिरिडीह सीमा से सटे पातितिरी जंगल में हुई। यहां कोबरा बटालियन और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने सहदेव सोरेन के दस्ते को घेर लिया। मुठभेड़ में भारी गोलीबारी हुई, जिसमें तीनों नक्सली ढेर हो गए।

सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ में अन्य नक्सली भी घायल हो सकते हैं। फिलहाल जंगली इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च अभियान जारी है। इस कार्रवाई को पुलिस और केंद्रीय बलों की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। बता दें, सहदेव सोरेन लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था और कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रहा। उस पर घोषित एक करोड़ रुपये का इनाम झारखंड पुलिस ने रखा था।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में आगामी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दल व मान्यता प्राप्त राज्य राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक ।

सावधान ! घाटशिला महाविद्यालय में रैगिंग करने वाले छात्रों की अब खैर नहीं, चलेगा अनुशासनात्मक कार्रवाई का मजबूत चाबुक, रैगिंग के खिलाफ चलाया गया जागरूकता मुहिम, महाविद्यालय परिसर में किसी भी विद्यार्थी को कोई परेशानी हो, तत्काल मुझे सूचित दे- प्राचार्य डॉ० पी. के. गुप्ता।

पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में आगामी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दल व मान्यता प्राप्त राज्य राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक ।

सावधान ! घाटशिला महाविद्यालय में रैगिंग करने वाले छात्रों की अब खैर नहीं, चलेगा अनुशासनात्मक कार्रवाई का मजबूत चाबुक, रैगिंग के खिलाफ चलाया गया जागरूकता मुहिम, महाविद्यालय परिसर में किसी भी विद्यार्थी को कोई परेशानी हो, तत्काल मुझे सूचित दे- प्राचार्य डॉ० पी. के. गुप्ता।