अखिल भारतीय नौजवान संघ का पांचवा राज्य सम्मेलन रांची में आयोजित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची : अखिल भारतीय नौजवान संघ का पांचवा राज्य सम्मेलन आज रांची में आयोजित किया गया। सम्मेलन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता अजय कुमार सिंह और सेवानिवृत आईएएस अधिकारी डॉक्टर रनेंद्र कुमार समेत बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया। मौके पर अजय कुमार सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने युवाओं को अब तक ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो युवाओं को रोजगार का सपना दिखाया था वह सपना ही रह गया। वहीं राज्य सरकार ने भी युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी। इसके अलावा बेरोजगारी भत्ता देने की भी बात कही गई थी लेकिन अब तक उसे धरातल पर नहीं उतर गया। अजय कुमार सिंह ने कहा कि युवाओं के समक्ष बेरोजगारी पलायन और स्थानीय नीति जैसी समस्याएं गंभीर बनी हुई है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें