एसबीआई में कार्यरत कर्मी का शव बरामद, पुलिस कर रही जांच।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोडरमा – कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत आईसीआईसीआई बैंक के पीछे दादी जी अपार्टमेंट के सामने स्थित मुरली सिन्हा नामक व्यक्ति के एक मकान से एक व्यक्ति का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किया गया है। बताते चलें कि उक्त शव की पहचान चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत एसबीआई बैंक में बतौर अककॉउंट के पद पर कार्यरत विकास कुमार की है। बताते चलें कि विकास कुमार उक्त मकान में बतौर किराएदार रह रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार विकास कुमार उक्त मकान में अपनी पत्नी व एक पुत्री के साथ रहते थे। उनकी पत्नी व पुत्री 5 दिनों पूर्व ही मायके गई हुई थी। इधर जब बैंक के स्टाफ द्वारा लगातार कई बार विकास को फोन लगाया गया तो विकास द्वारा फोन रिसीव नहीं किए जाने के पश्चात एक बैंक कर्मी उनके घर पहुंच गए। यहां आकर जब उन्होंने विकास को आवाज लगाई तो उनके द्वारा दरवाजा नहीं खोला गया। जिसपर उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने इसकी सूचना बैंक के वरीय अधिकारियों को दी। जिसके पश्चात इसकी सूचना तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार को दी गई। मामले की जानकारी देते हुए तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिलने के पश्चात हमने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए एक मैजिस्ट्रेट की मांग की। जिसके पश्चात मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उक्त आवास का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया। जब हमलोग अंदर प्रवेश किए तो देखा कि विकास कुमार अपने बाथरूम में गिरे पड़े थे और उनकी मौत हो चुकी थी। इसके पश्चात हमने शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया। वहीं घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। इधर मृतक की पत्नी व परिवार के अन्य सदस्य कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचे। जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल है।

रविवार को ही मृत होने का संदेह

इधर विकास के भाई सोनू कुमार ने बताया कि उनकी उनके भाई से आखिरी बार रविवार को अपराह्न करीब 3 बजे बात हुई थी। उसके बाद रात को 8 बजे जब उन्हें फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। फिर सोमवार की सुबह भी उन्हें फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। जिसके पश्चात करीब 11 बजे हमें बैंक के कर्मियों द्वारा फोन कर झुमरीतिलैया बुलाया गया। यहाँ पहुंचने पर पता चला कि उनकी मृत्य हो गई है। उन्होंने बताया कि इनके भाई को डायबिटीज, बीपी सहित कुछ अन्य बीमारियां भी थी जिसका इलाज चल रहा था।

6 महीने पूर्व ही चंदवारा एसबीआई ब्रांच में लिया था प्रभार

बताते चलें कि विकास मूलतः बिहार शरीफ (बिहार) के रहने वाले हैं। अभी 6 महीने पूर्व ही उन्होंने चंदवारा में बतौर खजांची के रूप में प्रभार ग्रहण किया था ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें