कोडरमा – 09 जुलाई  को होने वाले देशव्यापी आम हड़ताल को लेकर गेट मीटिंग ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोडरमा – डीवीसी केटीपीएस बॉझेडीह कोडरमा में ट्रेड यूनियन ऐक्टू और एटक के नेतृत्व में आगामी 09 जुलाई  को होने वाले देशव्यापी आम हड़ताल की तैयारी को लेकर यूनियन ने मजदूरों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर गेट मीटिंग की ।कार्यक्रम में मुख्य रूप ऐक्टू जिला सचिव विजय पासवान,एटक जिला अध्यक्ष विनोद पासवान, झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र यादव उपस्थित थे ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऐक्टू जिला सचिव विजय पासवान ने कहा कि आज 20 मई 2025 को सेंट्रल ट्रेड यूनियन के नेतृत्व में देशव्यापी आम हड़ताल होना था लेकिन इंडिया पाकिस्तान के बिच चल रहे युद्ध को लेकर केंद्रीय ट्रेड यूनियन ने आज होने वाले देशव्यापी आम हड़ताल को स्थगित कर अगामी 09 जुलाई 2025 को डेट तय कर दिया गया है । इसलिए हमलोगों ने आज के कार्यक्रम के माध्यम से और व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए मजबूती के साथ होने वाले देशव्यापी हड़ताल को सफल करने की जरूरत है ।

एटक जिला अध्यक्ष विनोद पासवान एवं झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने कहा कि डीवीसी केटीपीएस बॉझेडीह में बरकट्ठा विधायक एवं बरही विधायक और उनके समर्थको द्वारा पावर प्लांट में ठेका पट्टा को लेकर जो माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे आने वाले दिनों में ट्रेड यूनियन और वामदलों के द्वारा आंदोलन के माध्यम से इसका जवाब दिया जाएगा । कार्यक्रम में उदय भारती,रफिक अंसारी, दिनेश पासवान,पवन मोदी, रंजीत भारती,भीम साव,सुरेश पासवान,राजकिशोर यादव,अशोक यादव,परमेश्वर यादव, सलीम अंसारी, रब्बानी अंसारी, इस्लाम अंसारी,भोला पासवान, सहदेव साव, रामसुंदर दास, आदि दर्जनों लोग उपस्थित ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें