रामगढ़,झारखण्ड: झारखंड सरकार की पोल खोलती हुई यह तस्वीर रामगढ़ जिला के गोला प्रखंड की है।
जहाँ एक ओर झारखण्ड सरकार के द्वारा विकास के वादे किये जाते है, वही गोला प्रखंड के दर्जनों गांव के लोग नदी को पार कर शव का अंतिम संस्कार करते हैं । वहीँ दूसरी ओर विकास की गाथा कुछ और ही बयां कर रही है। आजादी के 75 वर्ष बाद भी गोला प्रखण्ड के एक दर्जन गाँव के दलित आदिवासी समाज शमशान घाट में शव दफ़नाने जान जोखिम में डालकर नदी पारकर जाते हैं। यहाँ बरसात के दिनों में दलित आदिवासी समाज गोला के गोमती नदी में कमर तक पानी में शव को ले जाने को विवश हैं। क्यूंकि इस मार्ग पर अभी तक पुल नहीं बन पाया है। ग्रामीणों ने सरकार से उपेक्षा का आरोप लगाते हुये पुल निर्माण की मांग की है।









