निलंबित पुलिस जवान की आत्महत्या मामले में चार पुलिसकर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज, एसोसिएशन ने जताई नाराजगी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोडरमा,, झारखंड : जिले में बीते 1 सितंबर को निलंबित पुलिस जवान मंसूर आलम द्वारा चंदवारा पुलिस लाइन में सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या करने के मामले ने अब गंभीर रूप ले लिया है। मृतक की पत्नी साहिना बीबी के लिखित आवेदन के आधार पर चंदवारा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। इस प्राथमिकी में जयनगर थाना प्रभारी बबलू सिंह, डोमचांच थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव, एएसआई अरविंद हांसदा (जयनगर थाना) और सपही पिकेट प्रभारी रमेश मरांडी को नामजद किया गया है। इन सभी पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले मंसूर आलम ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने उक्त अधिकारियों पर गलत तरीके से आरोप लगाकर उन्हें निलंबित करवाने का आरोप लगाया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस मेन्स एसोसिएशन सक्रिय हुआ और एसपी अनुदीप सिंह से मिलकर गंभीर जांच की मांग की थी।इधर मृतक की पत्नी द्वारा दिए गए आवेदन पर चंदवारा थाना ने चारों पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें