मुसाबनी
मुसाबनी नंबर 1 स्थित भाजपा मंडल कार्यालय में बुधवार को मुसाबनी भाजपा मंडल अध्यक्ष जयंत घोष के नेतृत्व में जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इसके बाद वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला एवं एक साथ मिलकर संकल्प लिया कि उनके द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों से सीख लेकर हम भी पार्टी एवं समाज की उन्नति के लिए कार्य करना है। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव ने कहा कि आज के दिन को भाजपा पूरे राष्ट में अंत्योदय दिवस के रूप में पंडित दीनदयाल उपाध्याय को समर्पित दिन है।
उनके विचारों से समाज को जागरूक कराने के उद्देश्य से उनके जन्म दिन को अंत्योदय दिवस मनाया जाता है।
यह दिन भारतीय समाज में गरीबों और वंचितों के उत्थान के प्रति समर्पण को दर्शाता है। अंत्योदय का अर्थ है “अंतिम व्यक्ति का उदय”, अर्थात समाज के सबसे गरीब और पिछड़े व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा में लाना है।
महान समाज सुधारक और भारतीय जनसंघ के सह-संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अंत्योदय के विचार को अपने जीवन का प्रमुख लक्ष्य बनाया था।
जिसे हमलोगों को आत्मसात कर आगे बढ़ाने की जरूरत है।
इस अवसर पर
वरिष्ठ भाजपा नेता समरनाथ मुखर्जी, भीम बहादुर लामा, सरोज दत्ता, ऋषि देव प्रसाद, राकेश प्रजापति, किशोर पातर, बापी दास, परमीत पूर्ति, दिनेश डोडा, सागर थापा, किशन, दीपक कुमार, रमेश कुमार, डेनियल पातर, शिबू मुखर्जी आदि उपस्थित थे।