धोबनी गांव की महिलाओं ने मंत्री रामदास सोरेन से बिजली फीडर बदलवाने की लगाई गुहार,कहा डुमरिया फीडर से हटाकर सुरदा फीडर से जोड़ा जाए।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुसाबनी


पिछले एक महीने से क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश और आंधी पानी की वजह से मुसाबनी प्रखण्ड के धोबनी गांव के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर है। धोबनी गांव में बिजली का कनेक्शन डुमरिया फीडर से जोड़कर लाया गया है जो आंधी पानी में काफी प्रभावित रहता है और गांव में बिजली की समस्या काफी दिनों से बनी हुई है।ग्रामीणों की समस्या सुनते मंत्री रामदास सोरेन

बिजली की इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए धोबनी गांव की महिलाओं ने बुधवार को मंत्री रामदास सोरेन से मुसाबनी स्थित झामुमो पार्टी कार्यालय में मिलकर अपनी व्यथा सुनाई और इससे संबंधित एक ज्ञापन सौंप कर गांव की बिजली की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
मंत्री रामदास सोरेन को सौंपे ज्ञापन में महिलाओं ने मांग किया है कि डुमरिया फीडर से जंगल के रास्ते गांव के बिजली आपूर्ति की जाती है जो आंधी और बारिश के समय पेर की डाली टूटने और पेड़ों में तार सटने से बार बार इंसुलेटर फट जाता है जिससे पूरा गांव लगातार अंधेरे में रह रहा है।
इसके समाधान के लिए ग्रामीण महिलाओं ने मंत्री रामदास सोरेन से अपने गांव की बिजली कनेक्शन को सुरदा फीटर से जोरवाने की मांग की जिसपर विधायक सह मंत्री रामदास सोरेन ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर इसके समाधान का आदेश दिया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

जमशेदपुर मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस तरह के ठंड को देखते हुए सामाजिक संस्था महिला शक्ति संघ के द्वारा भुईयाडीह स्थित पटेल नगर सामुदायिक भवन में कंबल वितरण और टुसू पर के मौके पर साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool