जमशेदपुर सोनारी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जंहा सोनारी पुलिस ने सूरज प्रमाणिक हत्या कांड का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर..


सोनारी में हुए सूरज प्रमाणिक हत्या कांड मे पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, तीन जिन्दा कारतूस और दो बाइक बरामद किया है, सभी अपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है,
आप को बता दें कि कल सोनारी थाना क्षेत्र के कारमेल स्कूल के पीछे मैदान मे गोली मार कर एक युवक की हत्या कर दी गईं थी, जिससे पुरे इलाके मे सनसनी फैल गईं थी, जानकारी के मुताबिक मृतक सूरज प्रमाणिक 10 साल पहले सोनारी इलाका छोड़ कर परसुडीह इलाके मे रहने लगा था, क्षेत्र मे गैंगवार के कारण उसने इलाका छोड़ दिया था, कुछ दिनों से वह फिर सोनारी इलाके मे आना जाना शुरू किया था, कल वह अपना ऑटो स्कूल के पीछे मैदान मे खड़ा कर उस पर बैठा हुआ था, उस समय अपराधी वंहा पहुंचे और सूरज पर गोली चलाई थी, जिसके बाद सूरज वंहा से भागने लगा, अपराधियों ने सूरज को दौड़ा कर गोली मार दी थी, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गईं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन मे जुट गईं , जिसके बाद वरिय पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस हत्या मे शामिल तीन लोगों को देर रात डोबो के पास दुमोहानी ब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया, इन लोगों से सूरज परमानिक की पहले से दुश्मनी थी, जिसका बदला लेते हुए तीनों ने सूरज प्रमाणिक की हत्या की, एसएसपी ने बताया कि इन तीनों पर पहले भी सूरज के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद उस समय इन पर केवल मारपीट का मामला दर्ज हुआ था, कल मौका मिलते ही तीनों ने सूरज की गोली मार कर हत्या कर दी।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

जमशेदपुर मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस तरह के ठंड को देखते हुए सामाजिक संस्था महिला शक्ति संघ के द्वारा भुईयाडीह स्थित पटेल नगर सामुदायिक भवन में कंबल वितरण और टुसू पर के मौके पर साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool