जमशेदपुर सोनारी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जंहा सोनारी पुलिस ने सूरज प्रमाणिक हत्या कांड का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर..

सोनारी में हुए सूरज प्रमाणिक हत्या कांड मे पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, तीन जिन्दा कारतूस और दो बाइक बरामद किया है, सभी अपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है,
आप को बता दें कि कल सोनारी थाना क्षेत्र के कारमेल स्कूल के पीछे मैदान मे गोली मार कर एक युवक की हत्या कर दी गईं थी, जिससे पुरे इलाके मे सनसनी फैल गईं थी, जानकारी के मुताबिक मृतक सूरज प्रमाणिक 10 साल पहले सोनारी इलाका छोड़ कर परसुडीह इलाके मे रहने लगा था, क्षेत्र मे गैंगवार के कारण उसने इलाका छोड़ दिया था, कुछ दिनों से वह फिर सोनारी इलाके मे आना जाना शुरू किया था, कल वह अपना ऑटो स्कूल के पीछे मैदान मे खड़ा कर उस पर बैठा हुआ था, उस समय अपराधी वंहा पहुंचे और सूरज पर गोली चलाई थी, जिसके बाद सूरज वंहा से भागने लगा, अपराधियों ने सूरज को दौड़ा कर गोली मार दी थी, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गईं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन मे जुट गईं , जिसके बाद वरिय पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस हत्या मे शामिल तीन लोगों को देर रात डोबो के पास दुमोहानी ब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया, इन लोगों से सूरज परमानिक की पहले से दुश्मनी थी, जिसका बदला लेते हुए तीनों ने सूरज प्रमाणिक की हत्या की, एसएसपी ने बताया कि इन तीनों पर पहले भी सूरज के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद उस समय इन पर केवल मारपीट का मामला दर्ज हुआ था, कल मौका मिलते ही तीनों ने सूरज की गोली मार कर हत्या कर दी।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।