मुसाबनी के टूमांगकोचा में जरूरतमंदों के बीच मंत्री रामदास सोरेन ने बांटी कम्बल,कहा शर्दी के सितम से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए तत्पर है हमारी सरकार….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुसाबनी..


मुसाबनी प्रखंड के फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के पाथर गोड़ा गांव अंतर्गत आदिम जनजाति बहुल टोला टुमांग कोंचा में घाटशिला विधायक सह सूबे के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने सरकार द्वारा जरूरत मंदों के लिए उपलब्द्ध कराई गई कम्बल का वितरण किया।मुसाबनी प्रखंड में कम्बल वितरण अभियान की शुरूआत आज मंत्री रामदास सोरेन के द्वारा की गई।इस मौके पर घाटशिला के एसडीएम सुनील चन्द्र, मुसाबनी बीडीओ अदिति गुप्ता,आदिम जनजाति जिला अध्यक्ष रानी सबर , टोला प्रधान बुवा सबर , रमेश बिरहोर, के साथ अंचल के पदाधिकारी, फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के मुखिया पंचायत सचिव वार्ड सदस्य सुनिल मारडी , महिला समूह, प्रखण्ड के कर्मचारी गण, के साथ काफी संख्या में कम्बल प्राप्त करने पहुंचे ग्रामीण उपस्थित थे।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

जमशेदपुर मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस तरह के ठंड को देखते हुए सामाजिक संस्था महिला शक्ति संघ के द्वारा भुईयाडीह स्थित पटेल नगर सामुदायिक भवन में कंबल वितरण और टुसू पर के मौके पर साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool