मुसाबनी के टूमांगकोचा में जरूरतमंदों के बीच मंत्री रामदास सोरेन ने बांटी कम्बल,कहा शर्दी के सितम से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए तत्पर है हमारी सरकार….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुसाबनी..

मुसाबनी प्रखंड के फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के पाथर गोड़ा गांव अंतर्गत आदिम जनजाति बहुल टोला टुमांग कोंचा में घाटशिला विधायक सह सूबे के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने सरकार द्वारा जरूरत मंदों के लिए उपलब्द्ध कराई गई कम्बल का वितरण किया।मुसाबनी प्रखंड में कम्बल वितरण अभियान की शुरूआत आज मंत्री रामदास सोरेन के द्वारा की गई।इस मौके पर घाटशिला के एसडीएम सुनील चन्द्र, मुसाबनी बीडीओ अदिति गुप्ता,आदिम जनजाति जिला अध्यक्ष रानी सबर , टोला प्रधान बुवा सबर , रमेश बिरहोर, के साथ अंचल के पदाधिकारी, फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के मुखिया पंचायत सचिव वार्ड सदस्य सुनिल मारडी , महिला समूह, प्रखण्ड के कर्मचारी गण, के साथ काफी संख्या में कम्बल प्राप्त करने पहुंचे ग्रामीण उपस्थित थे।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।