मुसाबनी..
मुसाबनी प्रखंड के फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के पाथर गोड़ा गांव अंतर्गत आदिम जनजाति बहुल टोला टुमांग कोंचा में घाटशिला विधायक सह सूबे के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने सरकार द्वारा जरूरत मंदों के लिए उपलब्द्ध कराई गई कम्बल का वितरण किया।मुसाबनी प्रखंड में कम्बल वितरण अभियान की शुरूआत आज मंत्री रामदास सोरेन के द्वारा की गई।इस मौके पर घाटशिला के एसडीएम सुनील चन्द्र, मुसाबनी बीडीओ अदिति गुप्ता,आदिम जनजाति जिला अध्यक्ष रानी सबर , टोला प्रधान बुवा सबर , रमेश बिरहोर, के साथ अंचल के पदाधिकारी, फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के मुखिया पंचायत सचिव वार्ड सदस्य सुनिल मारडी , महिला समूह, प्रखण्ड के कर्मचारी गण, के साथ काफी संख्या में कम्बल प्राप्त करने पहुंचे ग्रामीण उपस्थित थे।