जमशेदपुर..
में धालभूम एसडीओ शताब्दी मजूमदार ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों और मुख्य बाजारों में सड़क का अतिक्रमण करने वालों पर शख्ती दिखाई।
शुक्रवार देर शाम अचानक एसडीओ शताब्दी मजूमदार पुलिस बल के साथ शहर के सड़कों पर उतरी और अतिक्रमण के खिलाफ विभिन्न जगहों पर अभियान चलाई।
एसडीओ के नेतृत्व में शहर के दिल कहे जाने वाले प्रमुख बाजार साकची और बिस्टुपुर के मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण को लेकर यातायात प्रभारी के द्वारा गहन जांच की गई और सड़क पर खड़ी वाहनों को हिदायत दे कर छोड़ दिया गया,साथ ही दर्जनों वाहनों का फाइन भी काटा गया।अतिक्रमण के खिलाफ एसडीओ के इस कार्रवाई से शहर में दहशत का माहौल कायम हो गया।
इस दौरान प्रशासनिक पदाधिकारियों ने सड़क अतिक्रमण नही करने को लेकर जागरूक भी किया।