सरायकेला मामले में एक्शन मोड में राज्य अल्पसंख्यक आयोग, कपाली निवासी ताजुद्दीन मामले पर लिया संज्ञान,सराइकेला एसपी से अब तक की कार्यवाही का मांगा रिपोर्ट…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सराईकेला..


ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट प्रवक्ता सह झामुमो नेता सरफराज हुसैन ने कपाली निवासी ताजुद्दीन (मोबलिंचिंग) हत्या कांड मामले पर झरखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतउल्ला खान को दिनांक 23 दिसंबर 2024 को पत्रांक संख्या U/6/24 के माध्यम से एक पत्र लिख पूरे मामले की जानकारी दी थी ,जिसके बाद मामले पर संज्ञान लेते हुए झारखण्ड राज्य अल्पसंख्य आयोग के अध्यक्ष हिदाय उल्ला खान ने सराइकेला एसपी को आदेश देते हुए अब तक की कार्यवाही की रिपोर्ट तलब की है।फ्रंट के प्रवक्ता सरफराज हुसैन ने ताजुद्दीन मोब लिंचिंग मामले पर न्यायिक जांच एवं पीड़ित परिवार को मुआवजा के साथ आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।ज्ञात हो कि कपाली निवासी ताजुद्दीन की 8 दिसंबर को सुबह लगभग 11बजे आदित्यपुर थाना अंतर्गत सपड़ा गांव में भीड़ के दुवारा जमकर पिटाई कर दी गयी थी ,जहां गंभीड़ रूप से घायल अवस्था मे उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां इलाज के दौरान पीड़ित ताजुद्दीन की मौत हो गई थी।अब राज्य अल्पसंख्यक आयोग के द्वारा इस मामले को लेकर लिए गए संज्ञान के बाद पीड़ित के परिजनों में न्याय की आस फिर से जग गयी है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

गिरिडीह जिले के गांडेय स्थित दासडीह पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वाहन पलट गया।गांडेय-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चाईबासा आज पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मंझारी प्रखंड क्षेत्र अवस्थित तोरलो डैम का मंझगांव विधायक श्री निरल पुरती, जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा एवं अपर उपायुक्त श्री प्रवीण केरकट्टा द्वारा निरीक्षण किया गया।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool


गिरिडीह जिले के गांडेय स्थित दासडीह पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वाहन पलट गया।गांडेय-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चाईबासा आज पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मंझारी प्रखंड क्षेत्र अवस्थित तोरलो डैम का मंझगांव विधायक श्री निरल पुरती, जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा एवं अपर उपायुक्त श्री प्रवीण केरकट्टा द्वारा निरीक्षण किया गया।