सरायकेला मामले में एक्शन मोड में राज्य अल्पसंख्यक आयोग, कपाली निवासी ताजुद्दीन मामले पर लिया संज्ञान,सराइकेला एसपी से अब तक की कार्यवाही का मांगा रिपोर्ट…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सराईकेला..


ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट प्रवक्ता सह झामुमो नेता सरफराज हुसैन ने कपाली निवासी ताजुद्दीन (मोबलिंचिंग) हत्या कांड मामले पर झरखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतउल्ला खान को दिनांक 23 दिसंबर 2024 को पत्रांक संख्या U/6/24 के माध्यम से एक पत्र लिख पूरे मामले की जानकारी दी थी ,जिसके बाद मामले पर संज्ञान लेते हुए झारखण्ड राज्य अल्पसंख्य आयोग के अध्यक्ष हिदाय उल्ला खान ने सराइकेला एसपी को आदेश देते हुए अब तक की कार्यवाही की रिपोर्ट तलब की है।फ्रंट के प्रवक्ता सरफराज हुसैन ने ताजुद्दीन मोब लिंचिंग मामले पर न्यायिक जांच एवं पीड़ित परिवार को मुआवजा के साथ आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।ज्ञात हो कि कपाली निवासी ताजुद्दीन की 8 दिसंबर को सुबह लगभग 11बजे आदित्यपुर थाना अंतर्गत सपड़ा गांव में भीड़ के दुवारा जमकर पिटाई कर दी गयी थी ,जहां गंभीड़ रूप से घायल अवस्था मे उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां इलाज के दौरान पीड़ित ताजुद्दीन की मौत हो गई थी।अब राज्य अल्पसंख्यक आयोग के द्वारा इस मामले को लेकर लिए गए संज्ञान के बाद पीड़ित के परिजनों में न्याय की आस फिर से जग गयी है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

जमशेदपुर मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस तरह के ठंड को देखते हुए सामाजिक संस्था महिला शक्ति संघ के द्वारा भुईयाडीह स्थित पटेल नगर सामुदायिक भवन में कंबल वितरण और टुसू पर के मौके पर साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool