मंत्री ने पूछा बीमार पार्टी कार्यकर्ता सुखलाल किस्कु का हाल..दिया हर सम्भव मदद का भरोसा…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुसाबनी..


मुसाबनी प्रखंड के तेरेंगागांव निवासी झामुमो कार्यकर्ता सुखलाल किस्कु इन दिनों काफा बीमार चल रहे हैं और चलने फिरने में भी असमर्थ हैं।इस बात की जानकारी मिलने के बाद घाटशिला विधायक सह सूबे के*शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शनिवार को मुसाबनी के तेरेंगा गांव पहुंचकर बीमार झामुमो कार्यकर्ता सुखलाल किस्कू के घर जाकर उनका हाल जाना।मंत्री रामदास सोरेन के पहुंचने पर सुखलाल किस्कू की पत्नी एवं पुत्र ने बताया आर्थिक कमजोरी के कारण बेहतर ईलाज नही करवा पा रहे हैं। अब तक घर पर ही खटिया पर पड़ा हुआ है।इस अवसर पर मंत्री रामदास सोरेन ने पीड़ित झामुमो नेता के परिजनों को आर्थिक सहयोग भी दिया एवं रविवार तक सुखलाल को सदर अस्पताल जमशेदपुर में भर्ती कराने एवं इसकी जानकारी से उन्हें अवगत कराने का निर्देश मुसाबनी प्रखंड झामुमो कार्यकर्ताओं को दिया।इस अवसर पर झामुमो सोशल मीडिया प्रभारी गौरांग माहली जिला कार्यकारिणी सदस्य लोबीन सबर तेरेगा पंचायत अध्यक्ष सुनील किस्कू महेश्वर किस्कू मागात किस्कू सुनाराम मुर्मू व आजित हांसदा आदि मौजूद थे

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

जमशेदपुर मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस तरह के ठंड को देखते हुए सामाजिक संस्था महिला शक्ति संघ के द्वारा भुईयाडीह स्थित पटेल नगर सामुदायिक भवन में कंबल वितरण और टुसू पर के मौके पर साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool