साहिबगंज
झारखण्ड के साहिबगंज के रवाबाड़ी थाना क्षेत्र के गोडाबाड़ी हटिया कब्रिस्तान के निकट में 4 जनवरी को हुई गुल्ली भट्टा, पांच मोड़वा निवासी फूल डेकोरेटर नवल कुमार तांती की हत्या मामले का पुलिस ने 24 घंटे में उद्भेदन कर दिया।
पुलिस लाइन स्थित एसपी कार्यालय में एसपी अमित कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मामले में मृतक के भाई गौतम कुमार तांती के बयान पर जिरवाबाड़ी थाना में कांड संख्या 06/25 कर इसके उद्भेदन के किए सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था।
एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल गोड़ाबाड़ी हटिया कब्रिस्तान के निकट के पास निवासी मो तबरेज, गुल्ली भट्टा निवासी महेश तांती, व विश्वजीत को गिरफ्तार कर लिया। तीनों ने पूछताछ में इस घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है। मोहम्मद तबरेज व महेश तांती की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अवैध देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस को गोंडाबड़ी हटिया के पास से बरामद किया गया है। पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने बताया कि महेश तांती का मृतक नवल कुमार तांती एवं उनके मित्र के साथ पुराना जमीन विवाद चल रहा था। इस विवाद के चलते महेश तांती ने अपने साथी मो तबरेज को इस घटना को अंजाम देने का जिम्मा दिया गया था। पुलिस कप्तान ने बताया कि जमीन विवाद व एक मामले में विश्वजीत को जेल भेजने को लेकर मो तबरेज के जरिये दोनों बाप बेटे ने नवल कुमार तांती की हत्या करवा दी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त देसी कट्टा एवं मोहम्मद तबरेज व महेश तांती का मोबाइल बरामद किया है। एसआईटी टीम में एसडीपीओ किशोर तिर्की, नगर थाना इंस्पेक्टर अमित गुप्ता, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी पंकज कुमार दुबे, पुलिस अवर निरीक्षक लव कुमार व अन्य शामिल थे।