बीती रात देवघर शहर के बीचो बीच नगर थाना क्षेत्र स्थित सबसे व्यस्त मीना बाजार में करीब दो दर्जन से अधिक दुकानों में आग लगने से करीब एक करोड़ से अधिक की संपत्ति जलकर हुआ खाक l

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देवघर झारखंड

उधर आग की ख़बर मिलते ही दमकल विभाग के कर्मियों ने मोर्चा संभाला और स्थानीय दुकानदारों की मदद से कड़ी मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया. पीड़ित दुकानदारों के मुताबिक, आग असामाजिक तत्वों के द्वारा लगाई गई है l

हालांकि आधीकारिक तौर पर आग की वजह का पता नहीं चल पाया है. आपको बता दें कि जिस जगह पर आग लगी है वहाँ पूजन सामग्री के अलावा कपडे, किराना की थोक और खुदरा दुकानों के अलावा खाने पीने की दुकाने थीं. आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि करीब आधे घंटे के भीतर उस इलाके की ज्यादातर दुकाने खाक हो गई. बता दें कि देवघर शहर का यह मुख्य बाजार है जहां से लोग खुदरा और होलसेल की खरीदारी करते हैं. स्थानीयलोगों का कहना है कि, देर रात बाजार बंद होने के एक घंटे के भीतर हुई इस अग्निकांड को लोग एक साज़िश का नतीजा मान रहे हैं, क्यूंकि बीते 13 जनवरी यानी मकर संक्रांति के ठीक एक दिन पहले भी इसी इलाके में आगजनी की घटना सामने आई थी, जिसमें करीब दस लाख का नुकसान हुआ था. स्थानीय दुकानदारों ने डीसी को आवेदन देकर इसकी जांच करने की मांग की भी थी इसी दौरान यह घटना घट गई है, स्थानीय लोगों ने असामाजिक तत्वों पर आग लगाने का आरोप लगाया है ।

Author:

Leave a Comment

और पढ़ें