बीती रात देवघर शहर के बीचो बीच नगर थाना क्षेत्र स्थित सबसे व्यस्त मीना बाजार में करीब दो दर्जन से अधिक दुकानों में आग लगने से करीब एक करोड़ से अधिक की संपत्ति जलकर हुआ खाक l

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देवघर झारखंड


उधर आग की ख़बर मिलते ही दमकल विभाग के कर्मियों ने मोर्चा संभाला और स्थानीय दुकानदारों की मदद से कड़ी मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया. पीड़ित दुकानदारों के मुताबिक, आग असामाजिक तत्वों के द्वारा लगाई गई है l

हालांकि आधीकारिक तौर पर आग की वजह का पता नहीं चल पाया है. आपको बता दें कि जिस जगह पर आग लगी है वहाँ पूजन सामग्री के अलावा कपडे, किराना की थोक और खुदरा दुकानों के अलावा खाने पीने की दुकाने थीं. आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि करीब आधे घंटे के भीतर उस इलाके की ज्यादातर दुकाने खाक हो गई. बता दें कि देवघर शहर का यह मुख्य बाजार है जहां से लोग खुदरा और होलसेल की खरीदारी करते हैं. स्थानीयलोगों का कहना है कि, देर रात बाजार बंद होने के एक घंटे के भीतर हुई इस अग्निकांड को लोग एक साज़िश का नतीजा मान रहे हैं, क्यूंकि बीते 13 जनवरी यानी मकर संक्रांति के ठीक एक दिन पहले भी इसी इलाके में आगजनी की घटना सामने आई थी, जिसमें करीब दस लाख का नुकसान हुआ था. स्थानीय दुकानदारों ने डीसी को आवेदन देकर इसकी जांच करने की मांग की भी थी इसी दौरान यह घटना घट गई है, स्थानीय लोगों ने असामाजिक तत्वों पर आग लगाने का आरोप लगाया है ।

MANOJ KUMAR
Author: MANOJ KUMAR

Leave a Comment

और पढ़ें

गिरिडीह जिले के गांडेय स्थित दासडीह पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वाहन पलट गया।गांडेय-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चाईबासा आज पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मंझारी प्रखंड क्षेत्र अवस्थित तोरलो डैम का मंझगांव विधायक श्री निरल पुरती, जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा एवं अपर उपायुक्त श्री प्रवीण केरकट्टा द्वारा निरीक्षण किया गया।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool


गिरिडीह जिले के गांडेय स्थित दासडीह पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वाहन पलट गया।गांडेय-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चाईबासा आज पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मंझारी प्रखंड क्षेत्र अवस्थित तोरलो डैम का मंझगांव विधायक श्री निरल पुरती, जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा एवं अपर उपायुक्त श्री प्रवीण केरकट्टा द्वारा निरीक्षण किया गया।