जमशेदपुर
साकची थाने में डीएसपी सुनील चौधरी ने बताया कि चार युवकों को गुप्त सूचना के आधार पर दो चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया था
पूछताछ के क्रम में पांच और मोटरसाइकिल साकची बारी मैदान के पास रखे हुए टूटे मकान के पास से बरामद किया गया। इस तरह चार चोरों को गिरफ्तार करने के साथ ही 7 मोटरसाइकिल बरामद किया गया। यह सभी चारों चोर बागबेड़ा के हैं। जिसमें एक का पूर्व का आपराधिक इतिहास रहा है।पुलिस अभी और जांच कर रही है, ताकि पता चल सके कि और उन लोगों ने कहां-कहां चोरी की है। ये सारे चोरी किए गए मोटरसाइकिल बागबेड़ा, बिष्टुपुर और साकची इलाके का है