घाटशिला/झारखंड
महान स्वतंत्रता सेनानी और आजाद हिंद फौज के संस्थापक और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 128 वीं जयंती गुरु वार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।इस अवसर पर झारखंड कांग्रेस प्रदेश सचिव सनत कालटू चक्रवर्ती के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा घाटशिला नेताजी पल्ली चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया |
नेता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते कांग्रेसी नेता कालटू चक्रवर्ती
इस मौके पर झारखण्ड कांग्रेस प्रदेश सचिव सनत कालटू चक्रवर्ती ने नेताजी को याद करते हुए कहा की नेताजी का कथन था “हमारे पास आज एक इच्छा होनी चाहिए–’मरने की इच्छा’: ताकि भारत जी सके, ‘शहीद होने की इच्छा’: ताकि स्वतंत्रता के मार्ग को शहीद के खून से पक्का किया जा सके।”
“तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा” नेताजी का ये नारा युवाओं में जोश भरने का काम किया था, आज़ादी की लड़ाई में नेताजी का काफी महत्वपूर्ण स्थान है, नेताजी के विचार, उनके साहस, देश के प्रति उनके संघर्ष और उनके कार्य हमेशा देश की युवा पीढी को प्रेरणा देता रहेगा उनके जन्म जयंती पर उनको कोटि कोटि नमन | इस अवसर पर घाटशिला कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष सत्यजीत सीट, शमशाद खान, हरवेल सिंह, बादल गिरी, काजल डॉन, अमलान रॉय, अजय दे, भुजंग भूषण मन्ना, मंजर हुसैन, शेख आज़ाद, संजीवन सीट, प्रशांत सीट, रपिंदर सिंह, रवि दास, आशीष नामाता, राजा दत्ता, पप्पू सिंह, कृष्णा शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सहित अन्य उपस्थित रहे |