हजारीबाग डीसी कार्यालय के कोषागार में कार्यरत असिस्टेंट अकाउंटेंट का हत्यारा निकली सगी भाभी, संपति विवाद में सुपारी देकर कराई हत्या।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बोकारो


 जिले के कसमार थाना इलाके में एक भाभी ने संपत्ति और पैसों के लालच में हजारीबाग डीसी कार्यालय के कोषागार में कार्यरत असिस्टेंट अकाउंटेंट अपने ही देवर की हत्या की ऐसी साजिश रची की पुलिस भी हत्या की गुत्थी में उलझी रही।

लेकिन जब इस पूरी वारदात का खुलासा हुआ तो लोमड़ी के आंसू बहा रही भाभी की पोल खुल गयी और आरोपी भाभी द्वारा अपने बहन के बेटे उंसके साथियों की सहायता से देवर की हत्या की साजिश रचने का पता चला। इस मामले में पुलिस ने आरोपी भाभी और मास्टरमाईंड सुनीता देवी, अपने बहन के बेटे शूटर छोटेलाल नायक, शूटर टीमा तुरी को तीन लाख में सुपारी दी थी जिसका डेढ़ लाख रुपए हत्या के पहले पेमेंट खाते से निकाल कर किया गया था। शेष काम होने के बाद रकम देना था। वहीं पुलिस ने हथियार छुपाने वाले राहुल कश्यप और बाइक से रैकी कर शूटर को घर पहुंचाने और हत्या के बाद घटना स्थल से भगाने वाले हजारीबाग जिले के दारू थाना क्षेत्र निवासी अजीत कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। ये अपराधी बोकारो जिले के पेटरवार व कसमार हजारीबाग जिले के दारू थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त देसी पिस्टल एक देशी कट्टा समेत जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं। तकनीकी सबूतो के आधार पर पुलिस ने शूटर छोटेलाल नायक और टीमा तुरी को दबोच लिया और उनसे विस्तृत पूछताछ की। सभी आरोपियों के स्वीकारनामें के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर हत्या में उपयोग किए गए हथियार और मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया।बोकारो एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने प्रेस वार्ता कर हत्याकांड का उद्भेदन किया। एसपी ने कहा की ये हत्या संपत्ति विवाद के कारण हुई है और मृतक तीन भाई था जिसमे बड़ा भाई कुंवारा में ही पहले ही मौत हो चुकी थी। मंझले भाई शादी के बाद कुछ दिनों तक रहा और पिछले 10 साल से लापता है वही छोटा भाई जो मृतक था वो हजारीबाग में डीसी ऑफिस में काम करता था। पीछले कुछ दिनों से देवर और भाभी के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था जिसमे भाभी ने देवर को रास्ते से हटाने की ठानी और पेटरवार थाना क्षेत्र के रहनेवाला शूटर छोटे लाल नायक और टिमा तुरी को हत्या की सुपारी दी थी साथ ही हत्याकांड में राहुल कश्यप और हजारीबाग का रहनेवाला अजीत कुमार भी शामिल था। इसमें अजीत कुमार रैकी करने का काम किया था। मृतक पिंटू कुमार नायक जैसे ही 12 जनवरी को हजारीबाग से अपने घर कसमार थाना क्षेत्र के मधुकरपुर पहुंचा तो रात्रि के करीब 12 बजे जब वो सो रहा था तो आरोपियों ने घर में घुसकर दो गोली सीने में दाग दिया। पहली गोली की आवाज सुनते ही पिता दौड़कर आया जहा उनके सामने ही बेटे को आरोपियों ने दूसरी गोली दाग दिया और घर के छत के रास्ते से भाग निकला। घटना के बाद मृतक के पिता ने पुलिस को जानकारी दी जहां मौके पर पुलिस पहुंचकर अस्पताल ले जाया गया जहां मृत घोषित कर दिया। बोकारो एसपी ने कहा की भाभी सुनीता देवी ने ही आधी रात को आरोपियों के लिए घर का दरवाजा खोला था और आरोपी को घर के अंदर दाखिल कराया था। उन्होंने कहा की भाभी के साथ देवर का पहले का प्रेम प्रसंग का मामला भी सामने आया है जिसकी जांच की जा रही है।

MANOJ KUMAR
Author: MANOJ KUMAR

Leave a Comment

और पढ़ें

रांची – मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) बीमारी के संक्रमण की रोकथाम एवं चिन्हित मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।


रांची – मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) बीमारी के संक्रमण की रोकथाम एवं चिन्हित मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।