वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने प्रभारी को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। मौके पर झारखण्ड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी मौजूद रहे।
वहीं प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने मीडिया से बात करते हुए सबसे पहले झारखण्ड वासियों को नए साल 2025 की सुभकामना दी। जिसके बाद उन्होंने कहा कि 2024 विधानसभा आम चुनाव में जिस प्रकार से हमारी गठबंधन ने जो एजेंडा यहां की जनता की हित में रखा और गठबंधन के पक्ष में जनता ने समर्थन दिया और हमारी गठबंधन की सरकार बनाया है इसके लिए भी पार्टी की ओर से धन्यवाद देते हैं। वहीं उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव में भजापा ने जिस प्रकार से हवा हवाई बातें किया और जनता को ठगने के लिए भ्रम पैदा किये लोगों को भटकाने का भरकस प्रयास किया गया, जिसको यहां की जनता ने नकारा है। वहीं प्रभारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान को लेकर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गृह मंत्री को सार्वजनिक रूप से देश से माफी मांगनी चाहिए, उन्होंने कहा कि भाजपा वाले देश की आजादी, देश की संविधान और महात्मा गांधी को नही मानते हैं, अगर मानते हैं तो प्रधानमंत्री के द्वारा गृह मंत्री को हटाना चाहिए।