
भागलपुर/बिहार

बिहार के भागलपुर जिला के नवगछिया थाना क्षेत्र में अहले सुबह गोलीबारी की घटना हुई है,जहां पानी की विवाद इतना बढ़ गया कि दो भाई एक दूसरे को मारने मरने पर उतारू हो गए और एक दूसरे पर गोली चला दी।
बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजों के बीच पानी को लेकर छोटा सा विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि उन्होंने एक दूसरे पर गोली चला दी जिसके बाद एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।मामला नवगछिया के जगतपुर का है. दोनों का नाम जयजीत यादव और विकल यादव है. गोलीबारी में विकल यादव की मौत हो गई है जबकि जयजीत की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
घटना के बाद भागलपुर के एसपी प्रेरणा कुमार पुलिस बल के साथ नवगछिया में भाई भाई के बीच विवाद, फायरिंग की घटना और मौत मामले में घटनास्थल पर पहुँची एसपी प्रेरणा कुमार, घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जाँच की और सबूत जुटा रही है।
इस दौरान घटनास्थल की FSL ने भी जांच की और मौकाए वारदात से एक खोखा एक गोली को बरामद किया है।
बहरहाल आपसी विवाद में हुई गोलीबारी में मृतक विश्विजित के बड़े भाई जयजीत यादव को पटना रेफर कर दिया गया है।
घटना को लैकर पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।