पलामू अभियान एसपी के नेतृत्व में चला इंटर स्टेट नक्सली सर्च अभियान,5 लैंड माइनस बरामद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पलामू:  प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ इंटर स्टेट अभियान में भारी संख्या में लैंड माइंस बरामद हुआ. माओवादियों ने सभी लैंडमाइंस को एक गुफा में छिपा कर रखा हुआ था.पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि माओवादियों के टॉप कमांडर रहे संदीप यादव (मृत) और 15 लाख के इनामी माओवादी कमांडर नितेश यादव ने गया के छकरबंधा में पचरुखिया के इलाके में हथियार और विस्फोटकों को छिपा कर रखा हुआ है. इसी सूचना के आलोक पलामू के अभियान एसपी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक इंटर स्टेट अभियान शुरू किया गया.इस इंटर स्टेट अभियान में बिहार के औरंगाबाद की टीम भी शामिल थी. इसी सर्च अभियान में छकरबंधा के पचरुखिया में पहाड़ की एक गुफा से आधा दर्जन से अधिक लैंडमाइंस और विस्फोटक बरामद किए गए.बरामद सभी लैंडमाइंस को नष्ट (विनीष्ट) कर दिया गया ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।