जमशेदपुर: सीबीएसई द्वारा घोषित 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों ने पूरे देश में जहां छात्रों की मेहनत की मिसाल पेश की, वहीं परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय जादूगोड़ा के विद्यार्थी शिवम बाग ने अपनी शानदार उपलब्धियों से विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया।
शिवम बाग ने न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता दिखाई, बल्कि यह भी सिद्ध किया कि परिश्रम, अनुशासन और निरंतर अभ्यास ही सफलता की असली कुंजी हैं। 10 वीं बोर्ड में शिवम बाग ने 94% अंक प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ अपने पूरे ग्रामीण क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शिवम बाग के पिता सुजय कुमार बाग इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा की यह केवल एक परीक्षा का परिणाम नहीं, बल्कि हमारे संपूर्ण शैक्षणिक दर्शन की जीत है” हम न केवल अंकों पर बल्कि छात्रों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देते हैं।
यह सफलता शिक्षकों, हर एक अभिभावकों और छात्रों के त्रिकोणीय समर्पण का प्रमाण है। मोसंबी बाग जो शिवम बाग की माता है उनका कहना है कि मेरे बेटे ने यह साबित कर दिया । कि यदि शिक्षा को समर्पण और मूल्यों के साथ जोड़ा जाए, तो परिणाम असाधारण होते हैं। शिवम बाग ने 500 में से 460 अंक प्राप्त किए हैं। वही शिवम बाग की बहन सलोनी जाना, साबोनी जाना ने 75% अंक लाकर फर्स्ट डिवीजन पास किया। परिवार के साथ-साथ पूरे समाज का नाम रोशन किया है। पूरे जादूगोड़ा क्षेत्र में खुशी का माहौल है। वहीं समाज के लोगों ने सभी बच्चों का उज्जवल भविष्य की कामना की।









