सयाल परियोजना में घूस लेते सीबीआई के हाथों पकड़े गए बिल और पीएफ क्लर्क रमेश यादव और लोकेश कुमार के मामले में सीबीआई की तीन सदस्य टीम जांच के लिए बड़का- सयाल एरिया पहुंची ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रामगढ़:  सयाल परियोजना में 30 हज़ार घूस लेते सीबीआई के हाथों पकड़े गए बिल और पीएफ क्लर्क रमेश यादव और लोकेश कुमार के मामले में सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम जांच के लिए आज मंगलवार को बड़का- सयाल एरिया पहुंची है । जहां सीबीआई की टीम भुरकुंडा सीसीएल गेस्ट हाउस में शिकायत कर्ता ईश्वरी महतो से जानकारी इकट्ठा कर रही है इधर सीबीआई के आने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। बता दे कि कल 19 मई को सीबीआई की टीम ने बड़का- सयाल क्षेत्र के सयाल ,उरीमारी और बिरसा परियोजना रोड सेल में भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की तहकीकात की थी ।सीबीआई के द्वारा लगातार कोलांचल में भ्रष्टाचार को लेकर लगातार दबिश दी जा रही है ,जिससे सीसीएल के रोड सेल अधिकारी, कांटा बाबू, लिफ्टर, सीसीएल के सिक्योरिटी हड़कंप में मची है ।

 

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें