मुसाबनी/झारखंड
झारखंड के घाटशिला स्थित मुसाबनी थाना क्षेत्र में अंधविश्वास ने दो अधेड़ महिला को मौत की नींद सुला दिया। मुसाबनी के परुलिया में डायन बिसाही के नाम पर गांव के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर दो अकेली महिला की हत्या कर शव को गांव के बाहर जंगल मे गड्ढा खोदकर पत्थर के नीचे दबा दिया।
मृतक महिला की फ़ाइल फोटो
घटना घाटशिला के मुसाबनी थाना क्षेत्र के परुलिया गांव के श्रीमतडीह टोला की है। जहां जादू-टोना के शक में दो महिलाओं की निर्मम हत्या कर दी गई है। औरशवों को गांव के बाहर गड्ढे में दफनाकर ऊपर से मिट्टी और पत्थर डाल दिया गया था।
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है.
बताया जा रहा है कि गांव के ही सोमा बोदरा की दस वर्षीय पुत्री श्रीदेवी बोदरा की बीते 26 अप्रैल को मौत हो गई थी। मृतका के परिजनों को शक था कि उसकी मौत जादू-टोना से हुई है, जिसमें गांव की दो महिलाओं पंगेला पूर्ती (पति स्व. सोमा पूर्ती) और चोको बोदरा (पति स्व. जमादार बोदरा) का हाथ है. इसी शक के आधार पर गांव के कुछ लोगों ने मिलकर दोनों महिलाओं की हत्या की साजिश रची.
मामला का खुलासा तब हुआ जब दोनों महिला गांव से अचानक गायब हो गयी,इन दोनों महिलाओं के बेटे मजदूरी करने जमशेदपुर और राज्य से बाहर गया हुआ था।
महिला पिछले 14 मई से अपने घर से गायब मिली, जिसकी सूचना आसपास के गांव में रहने वाले इनके परिजनों को मिली तो ये लोग गांव पहुंचे और इसकी खोजबीन की, चाईबासा, पोटका,डुमरिया, फॉरेस्ट ब्लॉक आदि जगहों ओर इनके रिस्तेदारों से पूछताछ की गई परंतु इसका कोई पता नही चला,तब इनकी बहन जो मुसाबनी के फॉरेस्ट ब्लॉक में रहती है ने मुसाबनी थाना में इसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई,जहां महिला की लापता होने का मामला दर्ज कर मुसाबनी थाना प्रभारी अनुज सिंह के नेतृत्व में पुलिस कार्रवाई में जुट गयी।
जहां अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने गांव के दो युवकों को शक के आधार पर उठाया ,जहां दोनों आरोपी ने घटना के बारे में अपनी संलिप्तता बताई।बताया जा रहा है कि महिला जिस दिन 14 मई को लापता हुई थी उसी दिन शाम करीब 7 बजे गांव वालों ने पंगेला पूर्ती के घर के पास दोनों महिलाओं के हाथ पैड बांध कर गला दबाकर नृशंस हत्या कर दी। इसके बाद दोनों शवों के हाथ को गांव से करीब 500 मीटर दूर एक गड्ढे में दफना दिया गया और ऊपर से मिट्टी और पत्थर डालकर उसे छिपाने का प्रयास किया गया।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, घाटशिला के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. इस टीम ने गांव डिबरू हांसदा, सोमा बोदरा, मागु हांसदा, चोटका बोदरा और सांडिल पूर्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें सभी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. जबकि घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
गांव पहुंचकर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर गांव के बाहर जंगल मे पहुंचकर मुसाबनी सीओ सह मजिस्ट्रेट ऋषिकेश मरांडी के नेतृत्व में कब्र को खुदवाकर दोनों महिलाओं के शवों को कब्र से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटनास्थल से चार कुदाल, एक सबल और एक गैता बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल शव को दफनाने में किया गया था।
गांव में हुई इस दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है और पूरे गांव में दहशत का माहौल कायम है।
