गिरिडीह : गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम तेज आंधी तूफान का कहर देखने को मिला। पचंबा रोड स्थित भंडारीडीह 28 नंबर के पास करीब 6:30 बजे सब्जी बेच रही महिलाओं और एक पुरुष पर आम के पेड़ की भारी डाल गिर गई। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें इलाज के दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई।मृतकों की पहचान सोमरी देवी (चंदनडीह) और राधिका देवी (मधहैया सुग्गसार) के रूप में हुई है। घायल लोगों में किशनी देवी और केदार महतो शामिल हैं, जिनका इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में जारी है।
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज हवा के कारण आम का भारी डाल 11 हजार वोल्ट के बिजली तार के साथ टूटकर गिरा, जिससे नीचे बैठे सब्जी विक्रेता इसकी चपेट में आ गए । वही सूचना मिलते ही पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
घटना के बाद परिजनों का हंगामा
आज इलाज के दौरान दूसरी महिला राधिका देवी की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया। वहीं भाजपा नेत्री प्रो. विनीता कुमारी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और मृतकों के परिजनों को सांत्वना देते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही जिला प्रशासन से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की।
