पलामू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हाईवे निर्माण में लेवी मांगने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, हथियार और नगदी बरामद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पलाम 

पुलिस ने अपराधियों पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले में सक्रिय रंगदारी गिरोह के चार सदस्यों को दबोच लिया है।

गिरफ्तार आरोपियों पर नेशनल हाईवे निर्माण कार्य में लगे संवेदक व कर्मचारियों से लेवी मांगने का गंभीर आरोप है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के दौरान 50 राउंड जिंदा गोली, एक देशी पिस्टल, एक विदेशी पिस्टल और रंगदारी के तौर पर वसूले गए 22 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं। यह पूरी कार्रवाई सदर एसडीपीओ मणिभूषण के नेतृत्व में सदर थाना पुलिस की टीम ने अंजाम दीया है। दरअसल पलामू में इन दिनों नेशनल हाईवे निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। लेकिन निर्माण कार्य शुरू होने के बाद से ही आपराधिक तत्व सक्रिय होकर ठेकेदारों और मजदूरों से लेवी वसूलने की कोशिश कर रहे थे। कई बार निर्माण कंपनियों को धमकी भरे कॉल आने की जानकारी पुलिस को मिल रही थी। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी और गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी छापेमारी की योजना बनाई और सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपियों को दबोच लिया छापेमारी के दौरान चार लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, तलाशी में उनके पास से दो पिस्टल (एक विदेशी और एक देशी), 50 राउंड जिंदा कारतूस और 22 हजार रुपये नकद मिले, जो रंगदारी के रूप में वसूले गए थे। पुलिस का कहना है कि ये आरोपी लंबे समय से क्षेत्र में दहशत फैलाकर वसूली का खेल चला रहे थे।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें