साहिबगंज, झारखंड
मंगलबार को सिविल सर्जन साहिबगंज डॉ० रामदेव पासवान ने औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी समय में सरकारी चिकित्सकों के निजी क्लिनिक पर छापामारी की।
निरीक्षण के क्रम में डॉ० देवेश कुमार, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल साहिबगंज, दोपहर 12:28 बजे अपने निजी क्लिनिक में ड्यूटी समय में कार्यरत पाए गए। इसी प्रकार डॉ० सचिन कुमार, आर्थोपेडिक सर्जन, सदर अस्पताल साहिबगंज, 12:21 बजे हाजिरी दर्ज कराने के बाद भी अनुपस्थित रहकर अपने निजी क्लिनिक में मरीज को देख रहे थे।सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुआ कि कार्यालय कर्मियों एवं आमजन से मिली शिकायतों में यह भी बताया गया कि आर्थोपेडिक सर्जन प्रायः अस्पताल से अनुपस्थित रहते हैं तथा आवश्यक शल्यक्रियाएँ प्रक्रियाएँ नहीं करते, जिससे मरीजों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन साहिबगंज ने दोनों चिकित्सकों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है।सिविल सर्जन डॉ० रामदेव पासवान ने स्पष्ट किया कि जनहित से जुड़ी सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही या नियमों का उल्लंघन किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मरीजों की सुविधा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सर्वोच्च प्राथमिकता है।
