चाईबासा: मंत्री दीपक बिरूआ के साथ – साथ पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला बार एसोसिएशन के लोग लगातार प्रयासरत रहने के कारण आज चाईबासा जिला बार एसोसिएशन का नया भवन का सपना साकार हो रहा है. नया बिल्डिंग बनने की स्वीकृति दिलाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्री दीपक बिरूआ के साथ साथ बार एसोसिएशन के लोगों को जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह झारखंड सरकार के उप मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ दल के सोनाराम सिंकु ने बधाई दी है।
उन्होंने कहा है कि अब वकिल और मुवक्किल को बहुत सारी सुविधाएं मिल सकेगी.ज्ञात हो की मंत्री दीपक बिरूवा से जिला बार ऐसोसिएशन के सदस्यों नें चुनाव के समय भी मांग किया था जिला बार ऐसिसिएशन का नया भवन का निर्माण करने की मांग.उस दौरान मंत्री दीपक बिरूवा नें अधिवक्ताओं से वायदा किया था की जिला बार ऐसोसिएशन के लिए नया भवन मिलेगा और आज वह वायदा मंत्री दीपक बिरूवा के अथक प्रयास से पुरा हुआ.जिला बार ऐसोसिएशन का नया भवन निर्माण का ऑनलाईन शिलान्यास करमंगलवार को अधिवक्ताओं को सौगात देगे।
