मकर संक्रांति के यातायात व्यवस्था को लेकर विधायक संजीव सरदार की अध्यक्षता मे बैठक संपन्न, बोले : शनिवार को हल्दीपोखर मे सुबह से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाये, पॉकेटमारों पर विशेष ध्यान दें

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पोटका…


शनिवार शुबह 08 बजे से रात के 08 बजे तक हल्दीपोखर मे लगी नो एंट्री, विधायक ने मकर को लेकर प्रशानिक पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लिया निर्णय।

पूर्वी सिंहभूम के सबसे बड़े ग्रामीण बाज़ार पोटका के हल्दीपोखर में झारखंड के प्रमुख पर्व मकर संक्रांति पर लोगों को बिना किसी भय के मकर की खरीददारी करने के लिए यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के उद्देश्य से पोटका के विधायक संजीव सरदार की अध्यक्षता मे शुक्रवार शाम को कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर ओपी मे स्थानीय प्रशासन के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।
आयोजित इस बैठक मे पोटका के सीओ निकिता बाला, बीडीओ अरूण कुमार मुंडा समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक में मकर संक्रांति को देखते हुये स्थानीय यातायात व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा किया गया। इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि मकर संक्राति को लेकर प्रखंड के सभी हाट-बाजार मे काफी भीड़ उमड़ेगा। शनिवार को लगनेवाला हल्दीपोखर का सप्ताहिक हाट मे अत्यधिक भीड़ रहेगा. इस स्थिति मे यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करना एक बड़ी चुनौती है, साथ ही साथ हाट मे पॉकेटमारी-चोरी जैसी घटना नहीं घटे, इसका भी पुरा ध्यान रखना पुलिस की जिम्मेदारी है। हाट मे पहुंचनेवाले खरीद बिक्री करनेवालो को किसी तरह की असुविधा नहीं हो, जिसे ध्यान मे रखते हुये सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक हल्दीपोखर हाट मे बड़े वाहनों को प्रवेश वर्जीत रखने का फैसला लिया गया है।
जिसके लिये हाट से कम से कम दो किमी दूरी पर सभी मुख्य मार्गों मे पुलिस बल के साथ वाहनों को रोककर पार्किंग करवाने की रणनीति बनी, जिसे रात दस बजे के बाद ही पास कराने को रणनीति बनी।
इसके साथ ही यात्रा वाहन एवं छोटे वाहनों के प्रवेश के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसका भी पुरा ध्यान रखे. पॉकेट मारी-छोटी मोटी चोरी की घटना नहीं है, इसे रोकने के लिये पुलिस बल को पुरा बाजार मे गश्ती करातें रखे. इसके साथ ही पोटका एवं कोवाली थाना क्षेत्र मे लगनेवाले सप्ताहिक हाटों पर भी ध्यान दें. इस दौरान विधायक संजीब सरदार के साथ कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान, पोटका थाना प्रभारी रवि होनहागा, हल्दीपोखर के उपमुखिया ओम प्रकाश गुप्ता, स्थानीय बबलू चौधरी, जिकरुल होदा, अब्दुल रहमान, ग्राम प्रधान मो असलम, मो जमाल आदि उपस्थित थे.

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

जमशेदपुर मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस तरह के ठंड को देखते हुए सामाजिक संस्था महिला शक्ति संघ के द्वारा भुईयाडीह स्थित पटेल नगर सामुदायिक भवन में कंबल वितरण और टुसू पर के मौके पर साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

जमशेदपुर के बरसोल थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर एक यात्री बस से पुलिस ने 8 किलो गांजा बरामद किया है. जिसका अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये आंका जा रहा है l ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी l

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

जमशेदपुर मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस तरह के ठंड को देखते हुए सामाजिक संस्था महिला शक्ति संघ के द्वारा भुईयाडीह स्थित पटेल नगर सामुदायिक भवन में कंबल वितरण और टुसू पर के मौके पर साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l