मकर संक्रांति के यातायात व्यवस्था को लेकर विधायक संजीव सरदार की अध्यक्षता मे बैठक संपन्न, बोले : शनिवार को हल्दीपोखर मे सुबह से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाये, पॉकेटमारों पर विशेष ध्यान दें

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पोटका…


शनिवार शुबह 08 बजे से रात के 08 बजे तक हल्दीपोखर मे लगी नो एंट्री, विधायक ने मकर को लेकर प्रशानिक पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लिया निर्णय।

पूर्वी सिंहभूम के सबसे बड़े ग्रामीण बाज़ार पोटका के हल्दीपोखर में झारखंड के प्रमुख पर्व मकर संक्रांति पर लोगों को बिना किसी भय के मकर की खरीददारी करने के लिए यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के उद्देश्य से पोटका के विधायक संजीव सरदार की अध्यक्षता मे शुक्रवार शाम को कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर ओपी मे स्थानीय प्रशासन के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।
आयोजित इस बैठक मे पोटका के सीओ निकिता बाला, बीडीओ अरूण कुमार मुंडा समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक में मकर संक्रांति को देखते हुये स्थानीय यातायात व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा किया गया। इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि मकर संक्राति को लेकर प्रखंड के सभी हाट-बाजार मे काफी भीड़ उमड़ेगा। शनिवार को लगनेवाला हल्दीपोखर का सप्ताहिक हाट मे अत्यधिक भीड़ रहेगा. इस स्थिति मे यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करना एक बड़ी चुनौती है, साथ ही साथ हाट मे पॉकेटमारी-चोरी जैसी घटना नहीं घटे, इसका भी पुरा ध्यान रखना पुलिस की जिम्मेदारी है। हाट मे पहुंचनेवाले खरीद बिक्री करनेवालो को किसी तरह की असुविधा नहीं हो, जिसे ध्यान मे रखते हुये सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक हल्दीपोखर हाट मे बड़े वाहनों को प्रवेश वर्जीत रखने का फैसला लिया गया है।
जिसके लिये हाट से कम से कम दो किमी दूरी पर सभी मुख्य मार्गों मे पुलिस बल के साथ वाहनों को रोककर पार्किंग करवाने की रणनीति बनी, जिसे रात दस बजे के बाद ही पास कराने को रणनीति बनी।
इसके साथ ही यात्रा वाहन एवं छोटे वाहनों के प्रवेश के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसका भी पुरा ध्यान रखे. पॉकेट मारी-छोटी मोटी चोरी की घटना नहीं है, इसे रोकने के लिये पुलिस बल को पुरा बाजार मे गश्ती करातें रखे. इसके साथ ही पोटका एवं कोवाली थाना क्षेत्र मे लगनेवाले सप्ताहिक हाटों पर भी ध्यान दें. इस दौरान विधायक संजीब सरदार के साथ कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान, पोटका थाना प्रभारी रवि होनहागा, हल्दीपोखर के उपमुखिया ओम प्रकाश गुप्ता, स्थानीय बबलू चौधरी, जिकरुल होदा, अब्दुल रहमान, ग्राम प्रधान मो असलम, मो जमाल आदि उपस्थित थे.

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

गिरिडीह जिले के गांडेय स्थित दासडीह पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वाहन पलट गया।गांडेय-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चाईबासा आज पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मंझारी प्रखंड क्षेत्र अवस्थित तोरलो डैम का मंझगांव विधायक श्री निरल पुरती, जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा एवं अपर उपायुक्त श्री प्रवीण केरकट्टा द्वारा निरीक्षण किया गया।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool


गिरिडीह जिले के गांडेय स्थित दासडीह पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वाहन पलट गया।गांडेय-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चाईबासा आज पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मंझारी प्रखंड क्षेत्र अवस्थित तोरलो डैम का मंझगांव विधायक श्री निरल पुरती, जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा एवं अपर उपायुक्त श्री प्रवीण केरकट्टा द्वारा निरीक्षण किया गया।