कोवाली..
कोवाली थाना क्षेत्र के टांगराईन पंचायत अंतर्गत पल्ली मंगल उच्च विद्यालय प्रांगण मे एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन 8 जनवरी बूधवार को किया जायेगा. इस शिविर को सफल बनाने के लिये मुखिया असीत सरदार के नेतृत्व मे लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. मुखिया असीत सरदार ने बताया कि वीर शहीद गंगा नारायण सिंह मेमोरियल सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित शिविर मे जमशेदपुर के जानेमाने चिकित्सक डॉ आशीष पारिख एवं टीम के द्वारा मरीजों की नि:शुल्क जांच कर दवाई दिया जायेगा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे पोटका के विधायक संजीव सरदार उपस्थित रहेंगे. उन्होंने स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का लाभ लेने की अपील सभी से किया है. इस अवसर पर आयोजित बैठक मे बलराम सरदार, अमीत सरदार, रामचंद्र सरदार, नारायण सरदार, बांका सरदार, राहुल सरदार, अभिराम सरदार, अरूण सरदार, सूरज सरदार, निरेन सरदार, पल्टू सरदार, अलका सरदार, भाग्यवती सरदार, लक्ष्मी सरदार, अनामी सरदार, नियोती सरदार, फुलो सरदार, निरोला सरदार आदि उपस्थित थे.