सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना के पुलिस ने अपहरण का प्रयास और हत्या के मामले में छः युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया l

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आदित्यपुर


पुलिस ने जहां अपहरण और रंगदारी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है

वहीं बीते 14 मई 2024 को टाटा स्टील गम्हरिया प्लांट में लोडर ऑपरेटर अभय सिंह हत्याकांड मामले में फरार चल रहे तीन युवकों को भी गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त किया है l अपहरण का प्रयास और लूट मामले में गिरफ्त में आए युवकों में गोलू कुमार सिंह, आदर्श कुमार और विकास राय शामिल है. इनके पास से पुलिस ने चार मोबाइल बरामद किए हैं. वही लोडर ऑपरेटर हत्याकांड मामले में पुलिस ने आकाश मुखी, सुमित मुखी और विकास योगी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि बीते 20 जनवरी को की रात करीब 11:00 जोमैटो के डिलीवरी बॉय खकरा सोरेन से ऑटो क्लस्टर के समीप तीन- चार युवकों द्वारा मारपीट कर उसकी मोबाइल छीन ली गई थी. साथ ही उसके फोन से 1800 रुपए जबरन ट्रांसफर कराया गया था. अगले दिन छीने गए मोबाइल के माध्यम से डिलीवरी बॉय के परिवार वालों से ₹8000 की रंगदारी की मांग की गई थी. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुसंधान एवं त्वरित उद्वेदन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया था. टीम में के सामूहिक प्रयास तकनीकी एवं मानवीय सहयोग से इस कांड का उद्वेदन कर दिया गया है. वही पीड़ित डिलीवरी बॉय खकरा सोरेन ने पुलिस के प्रयासों की सराहना की और कहा थाना प्रभारी के प्रयास से न केवल उसके छीने गए मोबाइल मिले बल्कि उनके परिवार जो चिंतित थे अब उन्हें भी तसल्ली मिली है.

MANOJ KUMAR
Author: MANOJ KUMAR

Leave a Comment

और पढ़ें

रांची – मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) बीमारी के संक्रमण की रोकथाम एवं चिन्हित मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।


रांची – मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) बीमारी के संक्रमण की रोकथाम एवं चिन्हित मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।