जमशेदपुर अस्तित्व ने उठाया सदर अस्पताल के ओटी की बिजली व्यवस्था पर सवाल, एसडीओ से की गई शिकायत ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर

रक्त श्राव से बेड पर पड़ी रही गर्भवती मरीज, 10 मिनट तक रही बिजली गुल, ओटी डॉक्टर कर रहे थे लाइन का इंतजार ।

जमशेदपुर: खासमहल स्थित सदर अस्पताल में गर्भवती महिला का ऑपरेशन थिएटर के ऑपरेशन करने के दौरान 10 मिनट तक बिजली गुल रहने पर बेड पर पड़ी रही और उतने वक्त उसका रक्त श्राव होता रहा। मरीज और आमजन मानस को मद्देनजर रखते हुए सामाजिक संस्था अस्तित्व के तत्वाधान में सचिव सह संस्थापक मीरा तिवारी के नेतृत्व में जिला उपायुक्त की अनुपस्थिति में अनुमंडल पदाधिकारी से वार्ता कर मांग पत्र सौंपी गई है।सौंपे गए मांग पत्र में कहा गया है कि बुधवार को रात्रि 10:30 बजे ऑपरेशन थिएटर में गर्भवती महिला का ऑपरेशन करने के दौरान 10 मिनट तक लाइन कट गई थी। जिसके कारण गर्भवती महिला बेड पर ही पड़ी थी। इस दौरान प्रबंधन की लापरवाही से कुछ भी अप्रिय घटना घटने की संभावना थी। ओटी में 24 घंटा बिजली सुनिश्चित के अलावे आपातकालीन में जनरेटर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।ताकि ओटी में मरीज और डॉक्टर को ऑपरेशन करने में दिक्कत का सामना ना करना पड़े। ओटी के दौरान लाइन कटे जाने पर 10 मिनट तक बेड पर पड़े रहे रक्त श्राव से मरीज की घटना में लापरवाह प्रबंधन सहित दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है। इसके अलावे अस्पताल में स्थाई रूप से 24 घंटे पानी सुनिश्चित की जाए और बायोमेट्रिक प्रणाली व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए ।सारी बातों से अवगत होने के पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी ने पूरे मामले की जांच करवा कर संलिप्त दोषियों पर कार्रवाई करने की आश्वासन दी है।इस मौके पर मीरा तिवारी, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता,अस्तित्व की जिलाध्यक्ष अन्नू चौबे, सदस्य ममता चौबे, अमृता, नूतन, मधु,सोनिया बास्के आदि सदस्य मौजूद रही ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें